डीएसटी की सूचना : मोगड़ा में पकड़ा गया डीजल चोरी के आरोप में टैंकर चालक

जोधपुर{ गहरी खोज }: शहर के निकटवर्ती मोगड़ाखुर्द गांव में एक बाड़े में डीएसटी पश्चिम की सूचना पर विवेक विहार पुलिस ने रेड दी। बाड़े में बैठा शख्स मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने बाड़े से बाहर निकल रहे टैंकर चालक को पकड़ा। टैंकर की जांच में पता लगा कि उसमें 30 लीटर डीजल कम है। इस पर चालक को गिरफ्तार कर टैंकर को जब्त किया गया। विवेक विहार थाने के एएसआई शंकरलाल ने बताया कि डीएसटी पश्चिम को सूचना मिली कि मोगड़ा खुर्द गांव में एक बाड़े मेें डीजल चोरी की जाती है। इस पर विवेक विहार थाने से एएसआई भरतलाल मयजाब्ते के वहां पहुंचे। तब बाड़े में बैठा एक शख्स राणाराम देवासी भाग गया। बाड़े से टैंकर लेकर बाहर निकल रहे चालक को पुलिस ने पकड़ा। टैंकर की जांच में 30 लीटर डीजल कम मिला। इस पर चालक सियाकों की ढाणी कानावास का पाना डांगियावास निवासी श्यामलाल पुत्र हनुमानराम विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे डीजल चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। एएसआई शंकरलाल ने बताया कि मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।