एसपी ने डीएसपी के रीडर को भष्ट्र आचरण में किया निलंबित

0
4a9461403c20958baaf4cd75236744b6

-ड्यूटी से गायब तीन अन्य पुलिसकर्मियो पर भी गिरी गाज

पूर्वी चंपारण{ गहरी खोज }: एसपी स्वर्ण प्रभात ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध बड़ी कारवाई करते हुए सिकरहना (ढाका) डीएसपी के रीडर सुमन कुमार को वादी से रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन्होने उक्त कार्रवाई डीएसपी उदय शंकर की अनुशंसा पर की है।बताया जा रहा है,कि रीडर सुमन कुमार विगत तीन साल से एक ही स्थान पर कार्यरत थे।विभाग को इनके भष्ट्र आचरण की शिकायते मिल रही थी।साथ ही एसपी ने लाइन डीएसपी को निर्देश दिया है कि जिले भर में तीन वर्ष से एक ही स्थान पर जमे सभी डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालयों के रीडर व मुंशी का तत्काल स्थानांतरण किया जाए। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।उल्लेखनीय है,कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर बीत सोमवार की रात जिले के कई थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियो की भी चेकिग की गई।इस दौरान जय बजरंग थाना के ओडी पदाधिकारी एसआई राजीव कुमार एवं गस्ती पदाधिकारी एएसआई अली असरफ व बिजधरी थाना के एएसआई दीनदयाल ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये गये। एसपी ने सर्किल इंस्पेक्टर नीरज पासवान के अनुशंशा पर तीनो पुलिस पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके वेतन कटौती का निर्देश दिया है।एसपी ने सभी पुलिसकर्मियो को चेतावनी देते कहा है,कि भष्ट्र आचरण,कर्तव्यहीनता मनमानेपन व स्वेच्छारिता बरतने वाले किसी हाल में बख्शे नही जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *