गणेश पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न

0
292cc7908fa8f111f81a75ba6939fc2a

बलरामपुर{ गहरी खोज }: रामानुजगंज में गणेश पूजा के मद्देनजर आज मंगलवार काे शहर के गणमान्य नागरिकों एवं गणेश उत्सव समिति के सदस्यों के साथ थाना परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणेश पूजा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र के सीमित उपयोग, गणेश विसर्जन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने शांति और भाईचारे के साथ पूजा पाठ करने एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित घाट में गणेश विसर्जन करने के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया और नागरिकों से सुझाव लिया गया। इस दौरान एसडीएम आनंद नेताम एसडीओपी बाजीलाल सिंह, तहसीलदार मनोज पैकरा, थाना प्रभारी अजय साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेश गुप्ता, पार्षद सिद्धांत यादव, पार्षद विकास गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, राहुलजीत सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणेश उत्सव समिति के सदस्य एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *