SIR सर्वे: चुनाव आयोग ने घुसपैठियों के नाम हटाने को लेकर जनता से पूछे ये पांच अहम सवाल

0
ntnew-14_20_332668486election commision of india

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: चुनाव आयोग ने SIR के तहत एक महत्वपूर्ण सवाल उठाया कि, क्या घुसपैठियों के नाम हटाने चाहिए? इस विषय पर जनता की राय जानने के लिए आयोग ने पांच सवाल पूछे हैं, जिनका उद्देश्य सामाजिक और राजनीतिक स्थिरता बनाए रखना बताया गया है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि यह पहल देश में बढ़ती सामाजिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि किसी भी विवाद या गलतफहमी से बचा जा सके। आयोग ने जनता से खुलकर अपनी बात रखने और अपने अनुभव साझा करने की अपील की है।

इन पांच सवालों में शामिल हैं:

  1. विदेश जाकर बसने वालों के नाम हटने चाहिए या नहीं?
  2. जो दूसरी जगह रह रहे हैं, उनके पुराने पते से नाम हटने चाहिए या नहीं?
  3. एक से ज्यादा जगह नाम होने पर, क्या सिर्फ एक जगह नाम रहना चाहिए?
  4. मर चुके लोगों के नाम हटने चाहिए या नहीं?
  5. मतदाता सूची की अच्छी तरह जांच होनी चाहिए या नहीं?
    आयोग ने कहा कि जनता की प्रतिक्रियाओं के आधार पर ही आगे कोई नीति निर्धारण किया जाएगा। यह कदम देश में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *