बिग बॉस 19 में भाई की एंट्री पर बोलीं शहनाज गिल, शेयर किया खास मैसेज

0
8op488l8_shehnaaz-gill_625x300_04_May_22

मुंबई { गहरी खोज }: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है। शो की प्रीमियर नाइट पर दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला जब ‘फैन्स का फैसला’ सेगमेंट रखा गया। इस मौके पर यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा में से दर्शकों को वोटिंग के जरिए चुनने का मौका दिया गया। नतीजों में मृदुल ने बाजी मार ली और शहबाज को घर में एंट्री नहीं मिल सकी।
शहबाज की हार के बाद उनकी बहन और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के लिए एक इमोशनल और इंस्पायरिंग नोट लिखा। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें शहबाज़ और सलमान खान गले मिलते दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ शहनाज ने लिखा कि चाहे घर में एंट्री मिली या नहीं, लेकिन सपना पहले ही पूरा हो चुका है क्योंकि सलमान सर के साथ स्टेज शेयर करना और उन्हें मिलना किसी भी जीत से कम नहीं है। उन्होंने आगे भाई को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें गर्व है।
बिग बॉस के मेकर्स ने इस बार दर्शकों को शुरुआत से ही जोड़ने के लिए ‘फैन्स का फैसला’ पेश किया। इसमें तय हुआ कि मृदुल तिवारी शो का हिस्सा बनेंगे और शहबाज बाहर हो जाएंगे। हालांकि, शहबाज को मंच पर सलमान के साथ मिलने का अनुभव जीवनभर याद रहेगा।
24 अगस्त को लॉन्च हुए बिग बॉस 19 की थीम है- ‘घरवालों की सरकार’। राजनीतिक तड़के के साथ तैयार यह सीजन लगभग छह महीने तक चलने वाला है। इस बार 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में कदम रखा है, जिनमें टीवी और फिल्म जगत के चेहरे ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी शामिल हैं।
शो में गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, आमाल मलिक, अशनूर कौर, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोशेक, फरहाना भट्ट, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे, बेसिर अली, तान्या मित्तल और नेहल जैसे नाम इस बार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
बता दें शहनाज गिल की आने वाली पंजाबी फिल्म इक कुड़ी का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। शहनाज ने इसे साझा करते हुए लिखा था कि भले ही दुनिया बदल जाए लेकिन कुछ कहानियां हमेशा वही रहती हैं। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *