एम्मा राडुकानू ने 2021 के बाद अमेरिकी ओपन में पहला मैच जीता

न्यूयॉर्क{ गहरी खोज }: अमेरिकी ओपन 2021 जीतने वाली एम्मा राडुकानू ने 18 वर्ष की उम्र में एक क्वालीफायर के तौर पर खिताब जीतने के बाद यहां पहली जीत दर्ज करते हुए जापान की क्वालीफायर एना स्निबाहारा को 6 . 1, 6 . 2 से मात दी । चार साल पहले खिताब जीतकर सभी को चौंका देने वाली राडुकानू 2022 में पहले दौर में हार गई जबकि 2023 में कलाई और टखने के आपरेशन के कारण खेल नहीं सकी । पिछले साल भी वह पहले दौर में हार गई थी । अब 22 साल की हो चुकी ब्रिटेन की राडुकानू ने इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए रैंकिंग में 70वें से 36वां स्थान हासिल कर लिया ।