मुख्यमंत्री योगी से अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने परिवार के साथ की शिष्टाचार भेंट

लखनऊ { गहरी खोज }: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने परिवार के साथ शिष्टाचार भेंट की। पत्नी, बच्चे के साथ मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे शुभांशु का मुख्यमंत्री योगी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान सीएम योगी का बाल प्रेम देखने को मिला और उन्होंने शुभांशु शुक्ला के बच्चे को दुलारते हुए उससे बात की। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से लौटे भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। यहां पर उनका एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापाैर सुषमा खर्कवाल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उनकी स्वागत यात्रा में लखनऊवासियों ने शुभांशु का अभिनंदन किया।