नूरपुर में पकड़े गए चिट्टे के मामले में कुख्यात नशा तस्कर लुधियाना से गिरफ्तार

0
82468007567d96d992f52840291a869b

धर्मशाला { गहरी खोज }: पुलिस जिला नूरपुर द्वारा बीते 14 अगस्त को पकड़े गए 52.12 ग्राम चिट्टे के मामले में कुख्यात नशा तस्कर पुनीत महाजन को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक यह तीसरी गिरफ्तारी है। नूरपुर पुलिस द्वारा इस मामले में पूर्व में पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के आधार पर मुख्य नशा तस्कर को पकड़ने में कामयाबी मिली है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में पकड़ा गया पुनीत महाजन मुख्य आरोपित है।
गौरतलब है कि बीते 14 अगस्त को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये, पुलिस थाना नूरपुर के अधीन चक्की पुल कण्डवाल में गश्त के दौरान नसीब कुमार पुत्र रूप लाल निवासी गांव मैहरका डाकखाना डन्नी तहसील नूरपुर जिला कांगडा से 52.12 ग्राम हैरोईन चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की थी।
उपरोक्त मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक अन्य आरोपिता रोजी उर्फ डिम्पी पत्नी गुलशन उर्फ टोनी निवासी गांव व डाकघर डीडा सांसियां, तहसील दीनानगर, जिला गुस्दासपुर, पंजाब को दिनांक 17 अगस्त को उसके गांव डीडा सांसियां से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की थी।
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा इस मामले में पेशेवर ढंग से की गई कार्यवाही से यह तथ्य सामने आया है कि इस मामले में एक अन्य व्यक्ति पुनीत महाजन पुत्र तरसेम लाल निवासी गांव बासा, डाकखाना राजा का बाग, जिला कांगड़ा भी शामिल है जिसे नूरपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दरेसी रोड मोहल्ला मस्जिद शेखा लुधियाना पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पुनीत महाजन एक कुख्यात नशा तस्कर है जिस पर चिट्टे सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के अन्य मामले भी पंजीकृत हैं। उक्त नशा तस्कर पिछले करीब 11 वर्षों से इस धंधे से जुड़ा हुआ है। इस दौरान वह दो बार जेल में भी रह चुका है। बावजूद इसके वह इस धंधे में लिप्त रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *