हरिद्धार में किरायेदारों का सत्यापन अभियान, ढ़ाई लाख का लिया जुर्माना

0
ffb1b83f-3bba-40ec-8371-fa51db24601e

हरिद्धार{ गहरी खोज }: हरिद्वार जिले में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली सिडकुल क्षेत्र में भी व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान नवोदय नगर, शिवम विहार, रोशनाबाद में संचालित किया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी ने बताया कि इस दौरान कुल 105 मकानों में निवासियों का सत्यापन किया गया। जांच में 26 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध कुल 2 लाख 60 हजार रुपए के चालान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *