मनोज बाजपेयी बने इंस्पेक्टर जेंडे’, ट्रेलर ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता

0
images

मुम्बई{ गहरी खोज }: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी आने वाले महीनों में दर्शकों का कई दमदार फिल्मों के जरिए मनोरंजन करने वाले हैं। इन्हीं बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स में से एक है उनकी अगली फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’, जिसका इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। अब आखिरकार इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसके साथ ही दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
फिल्म के ट्रेलर में मनोज बाजपेयी एक सख्त और समझदार पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आते हैं। उनकी गहरी आवाज़ और सधे हुए हावभाव उनके किरदार को और भी वास्तविक बनाते हैं। इस बार वह एक बेहद खतरनाक अपराधी की तलाश में हैं, जिसे ट्रेलर में जिम सर्भ निभाते दिखाई देते हैं। जिम का किरदार ‘स्विमसूट किलर’ नामक सीरियल किलर का है, जो कहानी को रहस्य और रोमांच से भर देता है। ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ में न केवल मनोज और जिम की जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी, बल्कि फिल्म में कई और शानदार कलाकार भी नजर आने वाले हैं। इनमें भालचंद्र कदम, सचिन खेडेकर, गिरिजा ओक और हरीश दुधाड़े जैसे नाम शामिल हैं, जो अपने-अपने किरदारों से कहानी को और मजबूती देंगे।
इस फिल्म का निर्देशन किया है चिन्मय डी मंडलेकर ने, जो अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वहीं, फिल्म का निर्माण ओम राउत ने किया है, जिनकी गिनती आज के समय के सफल और दूरदर्शी निर्माताओं में होती है। सबसे खास बात यह है कि ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों और क्रिटिक्स ने मनोज और जिम की जोड़ी की जमकर सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *