हिंदू धर्म में कौन से भगवान सबसे बड़े हैं? आप की अदालत में बागेश्वर बाबा ने दूर किया भक्तों का कन्फ्यूजन

धर्म { गहरी खोज } : इस बार इंडिया टीवी के चर्चित शो आप की अदालत में मेहमान बनकर पहुंचे बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिन्होंने India Tv के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। इस दौरान बागेश्वर बाबा से जनता ने भी कई सवाल किए। एक महिला ने पूछा कि आज के युवा इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि किस भगवान को सबसे बड़ा मानें क्योंकि हिंदू धर्म में बहुत सारे देवी-देवता हैं। जानिए इस पर बागेश्वर बाबा ने क्या जवाब दिया।
हिंदू धर्म में कौन से भगवान सबसे बड़े हैं?
इस सवाल पर बागेश्वर बाबा ने कहा कि एक दुकान में एक आदमी गहना खरीदने गया। उसने सोने की अंगूठी भी खरीदी, ब्रेसलेट भी सोने का खरीदा, मंगलसूत्र भी सोने का खरीदा। उस आदमी ने दुकानदार से पूछा कि इनमें बड़ा सोना कौन सा है? आगे बागेश्वर बाबा ने कहा कि उसमें कोई भी सोना बड़ा नहीं है सब समान है। मिट्टी से कुल्हड़ भी बनता है, मिट्टी की थाली भी बनती है, मिट्टी का मटका भी बनता है। इसकी तरह से सोने का कर्णफूल भी बनता है और सोने का ब्रेसलेट भी बनता है लेकिन सोना तो सोना ही होता है और मिट्टी तो मिट्टी ही होती है। वैसे ही आप चाहे भगवान कृष्ण की पूजा करो, चाहे भगवान राम की पूजा करो, चाहे हनुमान जी की पूजा करो या शिव की पूजा करो। बरगद की किसी भी टहनी पर बस चढ़ना शुरू कर दो पहुंचोगे तो बरगद पर ही। ऐसे ही किसी भी परमात्मा को पकड़ लो पहुंचोगे तो परमात्मा पर ही।