रोडवेज डिपो से नीलाम बसों के कबाड़ से लोड ट्रक लापता

पीड़ित व्यापारी ने ट्रांसपोर्टर व चालक के विरुद्ध दी तहरीर
हमीरपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कबाड़ लदा ट्रक अचानक लापता हो गया है। चालक ट्रक के साथ फरार है। जब ट्रक अपने निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचा तो नीलामी की बसें खरीदने वाले व्यापारी ने राठ कोतवाली में शनिवार को ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराई जाने की गुहार लगाई है।
इलाहाबाद जनपद के नेता नगर कीटगंज थाना के निवासी राकेश कुमार साहू ने आज राठ कोतवाली में मामले की लिखित तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी फर्म राहुल साहू एंड स्टील ट्रेडर्स के माध्यम से राठ रोडवेज में परिवहन विभाग से 15 नीलाम बसें खरीदी थीं। बसों को कटवा कर उसने उनका कबाड़ कुशवाहा ट्रांसपोर्ट के मालिक सियाराम कुशवाहा के माध्यम से भेजे गए ट्रक से फतेहपुर में सिग्मा मेटल एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड में भेजा था। उन्हाेंने बताया कि ट्रक में नीलाम हुई बसों का कबाड़ लोड होने के बाद उक्त ट्रक लापता हो गया। आरोप है कि ट्रक चालक उसके माल को चोरी कर ले गया है। जब उसका माल निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचा तो उसने जानकारी की तो उक्त ट्रक और उसके चालक का भी पता नहीं चल सका है तथा चालक का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ जा रहा है। उन्हाेंनेे बताया कि लापता हुए ट्रक में करीब चार लाख रुपए कीमत का माल था। उन्हाेंने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है तथा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।