75 लाख रुपये के गांजे के साथ कैंटर चालक गिरफ्तार

गाजियाबाद{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले की स्वाॅट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना वेवसिटी पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार काे कार्रवाई करते हुए एनसीआर क्षेत्र में गांजा की तस्करी करने वाले गिराेह में शामिल कैंटर चालक काे गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 187 किलोग्राम नाजायज गांजा व तस्करी में प्रयुक्त कैंटर वाहन जब्त किया है। बरामद गांजा की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रूपये है ।
एडीसीपी अपराध पीयूष सिंह ने शनिवार को बताया कि एक सूचना के बाद पुलिस की टीमाें ने इकला इनायतपुर रोड पर गांजा तस्कर और चालक राकेश को कैंटर के साथ गिरफ्तार किया है। तलाशी के दाैरान कैंटर से 187 किलोग्राम नाजायज गांजा जब्त किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह उड़ीसा राज्य से कैंटरवाहन में प्लास्टिक के तिरपाल नीचे गांजा छिपाकर दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने के लिए तस्करी करने के लिए ले जा रहा था।
एडीसीपी ने बताया कि राकेश कक्षा पांच पास है। पढ़ाई छोडने के बाद उसने ट्रक ड्राईविंग सीखी। उसके पास खुद के दो कैंटर है। वह छह माह पूर्व सोनू गुप्ता निवासी एटा व कौशलेन्द्र निवासी फिरोजाबाद के सम्पर्क में आया जो गांजे के तस्करी करते हैं। उसके साथी दिल्ली एनसीआर में भी सक्रिय हैं। दोनों उड़ीसा से कैंटर में गांजा लोड करके मंगवाते हैं। कैंटर के आगे-पीछे अपनी निजी कार से चलते रहते है। कैंटर चालक राकेश की गिरफ्तारी हाेते ही उनके साथ चलने वाले अन्य दाेनाें युवक फरार हाे गये है। उनकी तलाश में टीमें लगा दी गई है।