पेन निर्माता लिंक का पांच वर्षों तक 15-20 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज करने का लक्ष्य

कोलकाता{ गहरी खोज }: बढ़ते डिजिटलीकरण के बावजूद लिखने से संबंधित सामान बनाने वाली कंपनी लिंक लिमिटेड ने अगले पांच वर्षों में 15-20 प्रतिशत की सालाना वृद्धि (सीएजीआर) दर्ज करने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोलकाता स्थित इस कंपनी का राजस्व इस समय लगभग 550 करोड़ रुपये है।
लिंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीपक जालान ने कहा, ”हमारी योजना चार से पांच वर्षों तक 15 से 20 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ने की है। परिचालन लाभप्रदता 11 प्रतिशत है और राजस्व 550 करोड़ रुपये है।”
उन्होंने बताया कि पेन निर्माता कंपनी के जापान, तुर्की और कोरिया की कंपनियों के साथ तीन संयुक्त उद्यम हैं और केन्या की एक इकाई में उसकी बहुलांश हिस्सेदारी है।
जालान ने कहा कि भारत में लेखन उत्पाद उद्योग की वृद्धि दर 5-6 प्रतिशत के बीच है और बढ़ते डिजिटलीकरण ने इस प्रगति को कुछ हद तक धीमा कर दिया है।
वैश्विक स्तर पर, इस उद्योग का आकार 20 अरब अमेरिकी डॉलर है, जबकि भारत में संगठित और असंगठित दोनों ही क्षेत्रों में यह 10,000 करोड़ रुपये का है।
उन्होंने कहा कि यह उद्योग बहुत अधिक पूंजी-प्रधान नहीं है, हालांकि कंपनी सालाना लगभग 20 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय कर रही है। उन्होंने कहा कि यह धन क्षमता विस्तार और आधुनिकीकरण पर खर्च किया जाता है। लिंक की पश्चिम बंगाल और गुजरात में दो विनिर्माण इकाइयां हैं। जालान ने कहा कि कंपनी गुजरात में एक संयुक्त उद्यम के तहत एक और इकाई स्थापित कर रही है और इस साल अक्टूबर से परिचालन शुरू हो जाएगा।