विदेशी बाजारों में तेजी से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतें मजबूत

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: विदेशों में कल रात मजबूती के रुख तथा त्योहारी मांग के कारण घरेलू तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को अधिकांश तेल-तिलहनों के दाम सुधार दर्शाते बंद हुए। इस सुधार के कारण सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतें मजबूत बंद हुई। साधारण और सुस्त कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात 3-3.5 प्रतिशत से भी अधिक की मजबूती रही थी जिसका मलेशिया एक्सचेंज पर असर सोमवार को दिखेगा।
सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती और त्योहारी मांग बढ़ने से सरसों तेल-तिलहन में सुधार देखा जा रहा है। वैसे देखा जाये तो सरसों के भाव ऊंचा बोले जा रहे हैं लेकिन इस मंहगे दाम पर उठाव कम ही है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार शिकागो एक्सचेंज में कल रात की तेजी, सोयाबीन के डी-आयल्ड केक (डीओसी) की स्थानीय मांग सुधरने और त्योहारी मांग से सोयाबीन तेल-तिलहन में भी मजबूती है। एक बात ध्यान योग्य है कि आयातकों के द्वारा बैंकों का ऋण चुकाने की जल्दबाजी के कारण बंदरगाहों पर आयातित तेल लागत से 3-3.5 प्रतिशत नीचे दाम पर बेचे जा रहे हैं। आयातित तेलों के दाम में मजबूती बने रहने के कारण पाम-पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार दिख रहा है। लेकिन इनके भाव सोयाबीन के आसपास होने के कारण मांग और उठाव प्रभावित है।
सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम अपरिवर्तित रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,225-7,275 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,700-6,075 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,610-2,710 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,610-2,745 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,850 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,830-4,880 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,530-4,630 रुपये प्रति क्विंटल।