ट्रंप ने भेजा नया चेहरा…सर्जियो गोर बने भारत में अमेरिका के नए राजदूत

वाशिंगटन{ गहरी खोज }: सर्जियो गोर लंबे समय से डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक और निजी तौर पर भरोसेमंद सहयोगी रहे हैं। उनकी यह नियुक्ति उस समय हुई है, जब भारत-अमेरिका संबंध एक संवेदनशील मोड़ पर खड़े हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी और भरोसेमंद साथी सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका का विशेष दूत भी बनाया गया है। इस अहम फैसले की जानकारी ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Truth Social पर पोस्ट करते हुए साझा की। वर्तमान में सर्जियो गोर व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनेल ऑफिस के डायरेक्टर हैं। अमेरिकी सीनेट की मंजूरी के बाद वे भारत में आधिकारिक रूप से स्थायी राजदूत का पद संभालेंगे। गौरतलब है कि एरिक गार्सेटी के हटने के लगभग सात महीने बाद अमेरिका ने भारत में नया स्थायी राजदूत नियुक्त किया है। सर्जियो गोर इस पद पर भारत में नियुक्त होने वाले 26वें अमेरिकी राजदूत होंगे।