वाराणसी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

0
21-14

वाराणसी{ गहरी खोज }: वाराणसी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बीएचयू सहित कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नई सड़क से गोदौलिया जाने वाले मार्ग पर कई स्थानों पर बारिश का पानी जमा हो गया है। कई क्षेत्रों में सीवर ओवरफ्लो होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए सरकार पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, “कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी कैबिनेट, अधिकारियों और वाराणसी के जनप्रतिनिधियों के साथ ‘संगीत पथ’ का उद्घाटन किया था। सभी ने खूब मेहनत की थी, लेकिन अब बारिश के बाद जलजमाव उस मेहनत का असर दिखा रहा है।”
लंका निवासी संजय गुप्ता ने बताया कि बीएचयू सिंह द्वार के पास भी बारिश का पानी जमा हो गया है। रविंद्रपुरी मार्ग पर जलजमाव के कारण कई लोगों की गाड़ियां फंस गईं। सोनारपुरा निवासी अरुण कुमार ने बताया कि सीवर ओवरफ्लो होने की वजह से लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *