उधमपुर पुलिस की बड़ी सफलता, रहमबल में 770 अल्प्राजोलम टैबलेट्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
13_08_2025-drug_smuggling_udhampur_24012346

जम्मू{ गहरी खोज }: नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत उधमपुर पुलिस ने रहमबल में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 770 अल्प्राजोलम टैबलेट्स बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना रहमबल की टीम ट्रैफिक चेकिंग के दौरान जिब से गढ़ी की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल (नंबर JK14A-7140) को रोककर जांच कर रही थी। जांच के दौरान चालक की पहचान गणेश दत्त पुत्र संसार चंद निवासी बरौला, उधमपुर के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर 770 अल्प्राजोलम टैबलेट्स बरामद हुईं। इस संबंध में पुलिस थाना रहमबल में मामला एफआईआर नंबर 132/2025 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *