पीएम पर अमर्यादित टिप्पणी के मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ शाहजहांपुर में केस दर्ज

शाहजहांपुर{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की महानगर अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शनिवार को तहरीर का हवाला देते हुए बताया की भाजपा की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने शुक्रवार को थाना सदर बाजार पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें उन्हाेंने आराेप लगाया है कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी की है। इस संबंध में उनकी ओर से कहा गया कि राजद नेता तेजस्वी यादव की इस हरकत से जनता में काफी रोष है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 353(2) तथा 197(1)(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच कर रही है।