भारत में अभी भी पाक की हवाई यात्रा रहेगी बैन, ऑपरेशन सिंदूर की पिक्चर अभी बाकी

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारत ने अपने हवाई क्षेत्र में पाकिस्तानी विमानों पर लगी पाबंदी 24 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है। पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की अवधि 24 सितंबर तक बढ़ा दी है। दोनों देशों ने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि बढ़ाने के लिए अलग-अलग ‘नोटिस टू एयरमेन’ जारी किए हैं।
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने 30 अप्रैल से पाकिस्तान के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। तब से भारत प्रतिबंध की अवधि बढ़ाता रहा है। ‘नोटिस-टू-एयरमैन’ के अनुसार भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों और पाकिस्तानी एयरलाइंस/ऑपरेटरों द्वारा संचालित/स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों, जिनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं, के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
यह नोटिस 22 अगस्त को जारी किया गया। हवाईक्षेत्र भारतीय मानक समय (IST के अनुसार 24 सितंबर को साढ़े पांच बजे तक बंद रहेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच समन्वय न होने के कारण दोनों देशों में अभी भी तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है। वैश्विक मार खाने के बाद भी पाक की बयानबाजी लगातार युद्ध जैसी चिंगारी के रूप में सामने आ रही है। विश्लेषकों की मानना है कि पाक और भारत के बीच कभी भी दोबारा जंग जैसे हालात बन सकते है।
इतना ही पाक के फील्ड मार्शल असीम मुनीर लगातार अपने बयानों में जहर उगल रहे हैं। उनकी बयानबाजी लगातार अमेरिका के संकेतों पर चल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिनर पर बुलाकर असीम मुनीर की जब से पीठ थपथपाई है तब से उनके तेबर आसमान पर चढ़ गए हैं।
असीम मुनीर ही नहीं बल्कि वहां के पीएम भी लगातार बयानों में संकेत दे चुके हैं। उनके याद हो ऑपरेशन सिंदूर हो गया 1962 और 1972 जब-जब पाकिस्तान ने आंख दिखाने की कोशिश की तब-तब उसे मुंह की खानी पड़ी। ऑपरेशन सिंदूर में महज 25 मिनट में उसकी हालत बद से बदतर हो गई थी। 25 मिनट में गिड़गिड़ाने को मजबूर हो गया था।