दिमाग की इस गंभीर बीमारी ने ली कॉमेडिन जसविंदर भल्ला की जान, जरा सी देरी करने पर हो जाती है मौत, जान लें लक्षण

0
jaswinder-bhalla-bimari-22-08-2025-1755852865

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: मशहूर कोमेडियन और एक्टर जसविंदर भल्ला की अचानक मौत से पूरी पंजाब इंडस्ट्री सदमे में है। 65 साल के जसविंदर भल्ला की मौत का कारण ब्रेन स्ट्रोक बताया जा रहा है। बीबीसी पंजाबी की खबर की मानें तो भल्ला को बुधवार शाम ब्रेन स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। हालांकि तब तक काफी खून बह चुका था। डॉक्टर्स की लाख कोशिश के बाद भी एक्टर को नहीं बचाया जा सका। 22 अगस्त की सुबह 4:00 बजे जसविंदर भल्ला ने अंतिम सांस ली। आइये डॉक्टर से जानते हैं ब्रेन स्ट्रोक कितना खतरनाक है और इसके क्या लक्षण होते हैं। ब्रेन स्ट्रोक आने पर क्या करना चाहिए, जिससे मरीज की जान बचाई जा सके?

डॉक्टर विपुल गुप्ता (डायरेक्टर, न्यूरोइंटरवेंशन सर्जरी, सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल, मुंबई) ने बताया, ब्रेन स्ट्रोक कोई सामान्य समस्या नहीं बल्कि जानलेवा आपातकालीन स्थिति है। समय रहते पहचान और इलाज से जान बचाई जा सकती है, लेकिन देरी खतरनाक हो सकती है।

ब्रेन स्ट्रोक कितना खतरनाक है?
डॉ. विपुल गुप्ता बताते हैं कि ब्रेन स्ट्रोक तब होता है जब मस्तिष्क को खून पहुंचाने वाली धमनियों में रुकावट या फटने से रक्त आपूर्ति बाधित हो जाती है। इससे मस्तिष्क की कोशिकाएं मिनटों में मरने लगती हैं। यही कारण है कि स्ट्रोक को “ब्रेन अटैक” भी कहा जाता है।

भारत में हर साल लाखों लोग ब्रेन स्ट्रोक का शिकार होते हैं और यह मौत और विकलांगता का एक प्रमुख कारण है। अगर तुरंत इलाज न मिले तो मरीज की जान बचाना कठिन हो जाता है या फिर व्यक्ति जीवनभर के लिए लकवे, बोलने या समझने में कठिनाई जैसी समस्याओं से जूझ सकता है।

ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण क्या हैं?
डॉ. गुप्ता के अनुसार स्ट्रोक के लक्षण अचानक और तेजी से दिखाई देते हैं जिसमें-

  • चेहरे का एक हिस्सा टेढ़ा हो जाना या मुस्कुराने में दिक्कत
  • हाथ-पैर में अचानक कमजोरी या सुन्नपन, खासकर शरीर के एक तरफ
  • बोलने में कठिनाई या शब्द गड़बड़ाना
  • अचानक धुंधला दिखना या दृष्टि खो जाना
  • तेज़ सिरदर्द और चक्कर आना
    ब्रेन स्ट्रोक के लक्षणों का ‘FAST’ फॉर्मूला
  • F (Face): चेहरा टेढ़ा हो रहा है क्या?
  • A (Arms): हाथ उठाने में दिक्कत तो नहीं?
  • S (Speech): बोलने में समस्या तो नहीं?
  • T (Time): तुरंत अस्पताल पहुंचें।
    ब्रेन स्ट्रोक से कैसे बच सकते हैं?
  • ब्लड प्रेशर और शुगर कंट्रोल में रखें
  • धूम्रपान और शराब से परहेज़ करें
  • नियमित व्यायाम करें और स्वस्थ आहार लें
  • मोटापा और कोलेस्ट्रॉल पर काबू रखें
  • नियमित स्वास्थ्य जांच कराते रहें
    जसविंदर भल्ला की मौत जैसी घटनाएं हमें चेतावनी देती हैं कि स्ट्रोक को हल्के में न लें। अगर लक्षण दिखें तो हर सेकंड कीमती है। तुरंत नजदीकी स्ट्रोक-रेडी अस्पताल पहुंचें। तभी जान और लाइफ को ठीक रखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *