फरीदाबाद में पिता की हत्या के बाद मां-बेटे ने ठिकाने लगाया शव

-अदालत ने आरोपितों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
फरीदाबाद{ गहरी खोज }: हरियाणा के फरीदाबाद में पिता की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद मां की मदद से शव को ठिकाने लगाने के मामला सामने आया है। इस मामले में थाना बीपीटीपी पुलिस ने आरोपित मां-बेटे को शुक्रवार अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों से साक्ष्य बरामद करेगी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अजरौंदा निवासी कुलबीर ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसका भाई हरबीर अपने परिवार के साथ टेरा लवीनियम सोसाईटी सेक्टर 75 फरीदाबाद में रहता था। उसके भाई की उसकी पत्नी, बेटा व साली मानसिक रूप से परेशान करते थे, जो उसके भाई के साथ मारपीट करते थे जिसके कारण वह उनसे अलग सेक्टर-7 में रहने लग गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती 11 जुलाई से उसके भाई का फोन बंद आ रहा था। 14 जुलाई को उसके भाई की पत्नी और बेटा उनके गांव अजरौंदा आये, जिन्होंने बताया कि उसका भाई हरबीर विदेश घुमने गया है। 27 जुलाई को दोनों फिर अजरौंदा आये जिनसे फिर पूछा तो बहाना कर के चली गई और फोन बंद कर लिया। जिस शिकायत पर थाना बी.पी.टी.पी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए संगीता व साहिल निवासी टेरा लवीनियम सोसाइटी ,सेक्टर-75 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है तथा थाना सूरजकुंड क्षेत्र से शव को बरामद किया है। प्रांम्भिक पूछताछ में सामने आया कि 11 जुलाई को मृतक हरबीर का बेटा घर से बाहर गया हुआ था, जब वह रात को घर वापिस आया तो हरबीर ने घर का गेट नहीं खोला। फिर साहिल साइड वाले मकान से घर के अंदर घुसा और अपने पिता के साथ मारपीट की, जिससे उसके पिता हरबीर की मृत्यु हो गई। जब मृतक की पत्नी घर से आई तो देखा उसका पति मरा हुआ था। जिसके बाद दोनों ने उसके शव को उठा कर सुरजकुण्ड रोड पर सिद्धार्थ आश्रम से आगे पुलिया के नीचे फेंक दिया।