शिक्षा आपके द्वार : सुगम से दुर्गम तक शिक्षा पर कार्यशाला

0
a5c18ee295709ff67885b7eb9ec6e17f

गोपेश्वर{ गहरी खोज }: चमोली जिले के पोखरी के महाविद्यालय में शिक्षा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सुगम से दुर्गम तक पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजित की गई। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला में दुर्गम क्षेत्रों तक दूरस्थ शिक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं छात्रों को मुक्त विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कोर्स की जानकारी दी गई। विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विकास जोशी ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन और प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देते हुए ऑनलाइन क्लास, ई-पुस्तकें और डिजिटल संसाधनों से अध्ययन के बारे में बताया। डॉ ऋतम्बरा नैनवाल ने विश्वविद्यालय की ओर से संचालित विभिन्न संकायों के पाठ्यक्रम और उनके लिए निर्धारित आर्हता एवं शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार जुयाल ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा से समय की बचत होती है। इसमें स्थान की बाध्यता नहीं रहती है और विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के अवसर मिलते हैं। छात्रों में स्व-अध्ययन की आदत को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान प्राध्यापक डॉ आयुष बर्त्वाल, डॉ प्रवीन मैठानी, नवनीत सती, डॉ रामानंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *