दिल्ली के विकास कार्यों में ‘आआपा’ डाल रही रोड़े: महापौर

0
b3a98c142c2daad3d077e0c7e806b748

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने गुरुवार को नगर निगम की आम सभा की बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि बैठक में नेता सदन प्रवेश वाही ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिल्ली को 11,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यूईआर-2 परियोजना की सौगात देने पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया।
महापौर ने कहा कि इस दौरान सदन में “धन्यवाद मोदी जी” के नारे लगाए गए, जिस पर आम आदमी पार्टी (आआपा) के पार्षदों ने हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आआपा ने एक बार फिर से अपना दोहरा चरित्र प्रदर्शित किया है। पत्रकार वार्ता में स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा और नेता सदन प्रवेश वाही भी उपस्थित थे।
नेता सदन प्रवेश वाही ने कहा कि आआपा का रवैया यह दर्शाता है कि वह न तो दिल्ली के विकास की पक्षधर है और न ही नागरिकों के हित में किए जा रहे कार्यों का समर्थन करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए आआपा ने ठोस विकास कार्य नहीं किए और अब जब केंद्र सरकार या नगर निगम सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं, तो उसमें भी बाधा उत्पन्न कर रही है।
प्रवेश वाही ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा दी गई यूईआर-2 परियोजना से दिल्लीवासियों को जाम से राहत मिलेगी, यात्रा सुगम होगी और प्रदूषण में कमी आएगी। दिल्ली और हरियाणा के नागरिक इस परियोजना को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन आआपा इस उपलब्धि को स्वीकार नहीं कर रही है और विरोध कर रही है।
नेता सदन ने यह भी कहा कि निगम सदन की बैठक माह में एक बार होती है, जिसमें पार्षद अपने क्षेत्रों से जुड़े मुद्दे उठाते हैं। लेकिन आआपा के पार्षद इन जनहित विषयों की अनदेखी कर केवल राजनीतिक कारणों से बैठक में व्यवधान डालते हैं, ताकि भाजपा के विकास कार्यों में रुकावट डाली जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *