सोनीपत पुलिस ने लूट गिरोह के दो बदमाशों को दबोचा

सोनीपत{ गहरी खोज }:सोनीपत पुलिस ने हथियार के बल पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त ममता सिंह आईपीएस व एडीजीपी के नेतृत्व तथा सहायक पुलिस आयुक्त जीत सिंह की अगुवाई में थाना सदर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान ऋतिक निवासी पोलंगी, जिला रोहतक और जयभगवान निवासी मुंगान, जिला रोहतक के रूप में हुई है।
शिकायत के अनुसार 13 अगस्त की रात चुन्नु रविदास व उसका साथी किरन ढाबे पर खाना लेने जा रहे थे। जब वे गोहाना रोड अंडरब्रिज के पास पहुचे तो मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश आए। एक ने चाकू दिखाकर डराया जबकि दो बदमाशों ने मोबाइल फोन और नकदी लूट ली। दोनों से करीब 1800 रुपये और दो मोबाइल छीने गए। घटना के बाद थाना सदर सोनीपत में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। जांच टीम के सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र ने लगातार प्रयास कर दो बदमाशों को दबोच लिया। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और छीने गए तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 23 अगस्त तक रिमांड पर लिया है, ताकि उनसे अन्य वारदातों का भी खुलासा कराया जा सके। इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।