पानीपत में मलेरिया इंस्पेक्टर को हनी ट्रैप में फंसाकर जबरन वसूली के दो आरोपी गिरफ्तार

पानीपत{ गहरी खोज }: पानीपत पुलिस टीम ने मलेरिया इंस्पेक्टर को हनी ट्रैप में फंसाकर रेप केस का डर दिखा जबरन वसूली की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नौल्था गांव निवासी आशीष व सोनू के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए साजिश रचकर उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सोनू पर 15 मामले दर्ज है। उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने गुरुवार को बताया कि आरोपी सोनू का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, स्नेचिंग व आर्म्स एक्ट की वारदातों के 15 मामलें दर्ज है। आरोपी को थाना माडल टाउन में दर्ज लूट के एक मामले में 10 साल की सजा हो चुकी है। आरोपी बीते मार्च माह में करनाल जेल से 70 दिन की पैरोल पर बाहर आया था। 3 जून को आरोपी को वापिस जाना था। आरोपी ने पैरोल जंप कर दी।