गुजरात से जोधपुर पहुंचा आसाराम राजस्थान हाईकोर्ट से 29 अगस्त तक मिली हुई है अंतरिम जमानत

जोधपुर{ गहरी खोज }: अपने ही आश्रम की नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीडऩ व रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजायाफ्ता आसाराम आज गुजरात से जोधपुर पहुंचा। वह फिलहाल अंतरिम जमानत पर है। राजस्थान हाईकोर्ट से उसे 29 अगस्त तक अंतरिम जमानत मिली हुई है। वहीं गुजरात हाईकोर्ट ने उसकी अंतरिम जमानत को तीन सितंबर तक बढ़ा दिया था। जमानत की अवधि बढऩे के बाद आसाराम सोमवार को जोधपुर वापस लौट आया।
राजस्थान हाईकोर्ट में आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका पर 29 अगस्त को सुनवाई होनी है। इसी के चलते राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को गुजरात के सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच कराने का निर्देश दिया था। जांच के बाद आसाराम वापस जोधपुर लौट आया हैं।
उल्लेखनीय है कि आसाराम को जोधपुर और गुजरात की गांधीनगर कोर्ट में रेप केस में दोषी माना गया था। जोधपुर के मणाई आश्रम में रेप के मामले में आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह गुजरात के गांधीनगर में एक महिला ने केस दर्ज करवाया था। दोनों मामले में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और वह जोधपुर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है। आसाराम ने अपनी बिगड़ती सेहत का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत प्राप्त की थी। उसके बाद से लगातार अंतरिम जमानत अवधि बढ़ती जा रही है।