याकुल्ट को उम्मीद, भविष्य में उसके शीर्ष 10 वैश्विक बाजारों में शामिल होगा भारत

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: जापान की याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक इजी अमानो ने कहा कि याकुल्ट भारत की क्षमता पर दांव लगा रही है और उसे उम्मीद है कि देश में बढ़ते मध्यम वर्ग से वह उसके शीर्ष 10 वैश्विक बाजारों में शामिल हो सकता है। कंपनी भारत में दो वैश्विक प्रोबायोटिक अग्रणी कंपनियों याकुल्ट होन्शा (जापान) और ग्रुप डैनोन (फ्रांस) के बीच 50:50 संयुक्त उद्यम के रूप में काम करती है। बड़े पैमाने पर क्षेत्र में विस्तार करना चाहती है और इसके लिए उसने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू को अपना नया ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। इजी अमानो ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इस वर्ष और अगले साल भी भारत में वृद्धि दर के दोहरे अंक में रहने की उम्मीद है।’’
भारत में कंपनी की आगे की राह पर उन्होंने कहा कि लक्ष्य 2030 तक हर साल दोहरे अंक की वृद्धि हासिल करना होगा, जो हितकारी जीवाणु (प्रोबायोटिक) की बढ़ती मांग और भारतीय बाजार में कंपनी के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद याकुल्ट ने तेजी से विकास किया है। खंड में आम और कम चीनी वाले नए स्वादों को शामिल करने से भारत में उपभोक्ता आधार का विस्तार करने में मदद मिली है।
याकुल्ट डैनोन इंडिया संयुक्त उद्यम की स्थापना 2005 में हुई थी। हितकारी जीवाणु से लैस दूध पेय याकुल्ट को 2008 में भारत में पेश किया गया था। बाद में विटामिन डी एवं ई युक्त याकुल्ट को कम चीनी के साथ 2018 में ‘याकुल्ट लाइट’ के रूप में पेश किया गया। भारतीय बाजार की क्षमता के बारे में पूछे जाने पर अमानो ने कहा कि यह देखते हुए कि भारत की आर्थिक वृद्धि किस प्रकार आगे बढ़ी है तथा मध्यम वर्ग का आधार किस प्रकार बढ़ रहा है..‘‘यह बहुत व्यापक है।’’ याकुल्ट के शीर्ष चार वैश्विक बाजार जापान, चीन, इंडोनेशिया और मेक्सिको हैं।
अमानो कहा कि कंपनी भारत में अपना विस्तार तेजी से कर रही है ताकि बिक्री में वृद्धि हो सके और फिलहाल यह देश भर में लगभग 700 शहरों में उपलब्ध है। हालांकि, उन्होंने भारत के शीर्ष बाजारों में शामिल होने के लिए कोई समयसीमा बताने से इनकार कर दिया। अमानो ने कहा कि अभिनेत्री तापसी पन्नू को ब्रांड एम्बैसडर बनाने से ‘‘ 6.5 अरब से अधिक हितकारी जीवाणु वाले याकुल्ट प्रोबायोटिक ड्रिंक’’ के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ‘‘बिक्री बढ़ाने के लिए टीवी विज्ञापनों और विपणन में काफी निवेश करने जा रही है।’’