एफसीआई ने ओडिशा में 2,442 मीट्रिक टन रागी की खरीद की

0
FOOD_CORPORATION_OF_INDIA_FCI

भुवनेश्वर{ गहरी खोज }: भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने इस वर्ष पहली बार ओडिशा में 2,642 मीट्रिक टन रागी की खरीद की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एफसीआई ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित किए जाने हेतु केंद्रीय ‘पूल’ के लिए इसे खरीदा है। अधिकारियों ने बताया कि एफसीआई ने 40,000 मीट्रिक टन रागी की खरीद का लक्ष्य रखा है। कोरापुट तथा नबरंगपुर जिलों से एफसीआई द्वारा 2,642 मीट्रिक टन रागी का उठाव किया जा चुका है। रागी की शेष मात्रा भी आदिवासी बहुल जिलों रायगढ़, मलकानगिरी, कोरापुट और नबरंगपुर से चरणबद्ध तरीके से ली जाएगी।
यह उपलब्धि कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग, ओडिशा आदिवासी विकास सहकारी निगम लिमिटेड तथा खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग के सहयोग से हासिल की जा रही है। वित्त वर्ष 2024-25 के खरीफ सत्र में राज्य सरकार ने 75,000 मीट्रिक टन रागी की खरीद की है। इसमें से 40,000 मीट्रिक टन का उठाव एफसीआई द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में कोरापुट और नबरंगपुर जिलों से 2,642 मीट्रिक टन रागी ली गई। केंद्र सरकार ने बाजरा उत्पादों के उत्पादन, उपभोग एवं मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ घोषित किया है। राज्य सरकार ने अपने ‘श्री अन्न अभियान’ के तहत ओडिशा में अधिक पौष्टिक और गुणवत्ता वाले मोटे अनाज के उत्पादन के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *