आज़मगढ़ में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

0
c87ff4e8f04ab7671abdc083977831c9

आज़मगढ़{ गहरी खोज }: जिले के थाना अतरौलिया क्षेत्र के अचलीपुर गांव में गुरुवार पारिवारिक विवाद के चलते कलयुगी बड़े बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। अचलीपुर गांव निवासिनी विजयकांति पांडेय (55) पत्नी स्व. गोपाल पांडेय अपने छोटे बेटे प्रवीण पांडे और बहू स्वेता के साथ रह रही थीं। गुरुवार को करीब 11 बजे सुबह उनका बड़ा बेटा प्रणव पांडेय (35) घर पहुंचा और किसी बात को लेकर मां से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने गुस्से में आकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे विजयकांति गंभीर रूप से घायल हो गईं।
चीख-पुकार सुनकर परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तत्काल अतरौलिया के 100 सैया अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन शुरू कर दी।
मृतका के पति गोपाल पांडेय का निधन करीब दस वर्ष पहले कैंसर से हो चुका था। उनके दो बेटे प्रणव (35) व प्रवीण (30) और एक बेटी अंशिका हैं, तीनों की शादी हो चुकी है। छोटे बेटे प्रवीण पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बड़े भाई प्रणव पांडेय पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल आरोपित फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *