एडीजी ने कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस कप्तानों संग की अपराध समीक्षा

नैनीताल{ गहरी खोज }: उत्तराखंड एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने गुरुवार को पुलिस लाइन नैनीताल के सभागार में कुमाऊं परिक्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों संग अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न जनपदों में घटित घटनाओं, अपराधों के अनावरण, आरोपितों की गिरफ्तारी और निवारक कार्यवाहियों की प्रगति का तुलनात्मक आंकलन किया गया।
उन्होंने महिलाओं के अपहरण सहित अन्य महिला अपराधों को गंभीरता से लेकर संवेदनशीलता के साथ विवेचना करने के निर्देश दिये। चोरी व नकबजनी की घटनाओं का त्वरित निस्तारण करते हुए आरोपितों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी और सम्पत्ति की बरामदगी सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही असलहा के अंतर्गत अवैध हथियारों की आपूर्ति श्रृंखला पर अंकुश लगाने तथा जिलों में सघन चेकिंग कराने पर बल दिया।
इसके अतिरिक्त मुरुगेशन ने नशे की आपूर्ति की श्रृंखला को तोड़ने के लिये कठोर निरोधात्मक कार्यवाही करने, नशा तस्करों व अड्डों पर पैनी नजर रखने, सभी प्रवेश द्वारों व बैरियरों पर सक्रियता के साथ लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने लंबित विवेचनाओं और विभागीय कार्यवाहियों को समय पर निस्तारित करने तथा विवेचनाओं में पारदर्शिता लाने पर भी जोर दिया। साथ ही उन्होंने साइबर अपराधों में 1930 नंबर की क्रियाशीलता को और प्रभावी बनाने, ठगी से पीड़ित लोगों की सम्पत्ति बरामद कराने और हर मामले में ठोस कार्ययोजना तैयार करने की बात कही।
बैठक में कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल, नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, ऊधमसिंहनगर के मणिकांत मिश्रा व अल्मोड़ा के देवेंद्र पींचा, पिथौरागढ़ के एसपी अशोक ए गणपति व रेखा यादव, बागेश्वर के आर चंद्रशेखर घोड़के और ऊधमसिंहनगर की एसपी-अपराध निहारिका तोमर मौजूद रहे।