प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संस्थागत प्रसव की सुविधा का विस्तार करायें: अनुनय झा

0
318d2eab64ac05687e666f851ee2ca94

हरदोई{ गहरी खोज }: स्वामी विवेकानन्द सभागार में गुरुवार को आहूत जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय एवं जिला टास्क फोर्स प्रतिरक्षण बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि नए डाक्टरों को तत्काल जॉइन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही ई संजीवनी सेवा को अधिक प्रभावी बनाते हुए रोगी कल्याण समिति के संसाधनों का प्रयोग मरीजों की सुविधाओं में सुधार करें और संस्थागत प्रसव की संख्या में वृद्धि करते तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संस्थागत प्रसव की सुविधा का विस्तार करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लाक क्षेत्र के निवासी सभी 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाये एवं बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र समय पर जारी करें। उन्होंने कहा कि बाढ़गस्त ब्लाक के एमओआईसी अपने क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांवों मे कैम्प लगाकर दवाओं आदि का वितरण करायें तथा प्रसव वाली महिलाओं के लिए एम्बुलेंस व्यवस्था के साथ सभी सुविधायें उपलब्ध करायें।
उन्होंने कहा कि एचआरपी के मामलों में ई रूपी बाउचर का शत प्रतिशत जेनरेशन करें और इसके रिडम्पशन को सुनिश्चित किया जाये और एचआरपी के चिन्हीकरण के उपरांत सभी आवश्यक टेस्ट कराये जाएं। ई संजीवनी के माध्यम से परिवार को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जाये तथा संस्थागत प्रसव को सुनिश्चित किया जाये। बच्चे को यदि आवश्यक हो तो एनआरसी, पीकू, एसएमसीयू केजीएमयू रिफर किया जाये। जननी सुरक्षा योजना के भुगतान को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, प्रभारी सीएमएस एके सचान व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *