अहमदाबाद के स्कूल में हत्या के आरोपी ने दोस्त को चैट में सब बता दिया

0
21_08_2025-gujarat_school_24019968

अहमदाबाद{ गहरी खोज }: अहमदाबाद के निजी स्कूल में मामूली कहासुनी के बाद आठवीं के छात्र ने 10वीं के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आरोपित छात्र को हिरासत में ले लिया है। अब आरोपी की इंस्टाग्राम चैट सामने आई है।
घटना के बाद गुस्साए अभिभावक व हदूवादी संगठनों के सैकड़ों लोग स्कूल पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही प्राचार्य और शिक्षकों के साथ मारपीट की। पुलिस ने किसी तरह उन्हें स्कूल से बाहर निकाला। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने छात्र के शव को स्कूल के बाहर रखकर सड़क मार्ग अवरुद्ध किया और वाहनों में तोड़फोड़ की।
इसके बाद चैट में आरोपी ने अपने सीनियर नयन संतानी पर चाकू से हमला करने की बात कबूल की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जब उसके दोस्त ने चाकू मारने का कारण पूछा, तो उसने नयन पर उसे धमकाने और यह कहने का आरोप लगाया, “अरे मुझे बोल रहा था कि कौन है क्या कर लेगा तू।” जिस पर उसके दोस्त ने कहा कि ऐसी बात पर किसी को चाकू नहीं मारते। वैसे मारता, लेकिन जान से नहीं मारना था। आरोपी ने इसे अनसुना कर दिया और कहा, “छोड़ ना। अब जो हो गया वो हो गया।”
बता दें कि मंगलवार दोपहर जैसे ही स्कूल की घंटी बजी, नयन नाम के छात्र ने अपना बैग पैक किया और घर के लिए निकल पड़ा। वह स्कूल के अपने फ्लोर से बाहर निकला ही था कि आठवीं कक्षा के एक जूनियर और कुछ अन्य लड़कों ने उसे घेर लिया। बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई और आठवीं कक्षा के लड़के ने चाकू निकाला और उसे मारकर भाग गया। सीसीटीवी फुटेज में नयन को पेट पर हाथ रखकर और घाव को ढंककर जाते हुए देखा गया। उसे मणिनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *