क्या बिस्तर पर बैठकर नाम जप कर सकते हैं? जानिए क्या बोले प्रेमानंद महाराज

0
Premanand-Ji-Maharaj-anmol-vachan

धर्म { गहरी खोज } :प्रेमानंद जी महाराज आज के समय के अत्यंत प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता, संत और कथावाचक हैं। उनकी वाणी इतनी सरल, मधुर और भावपूर्ण है कि हर कोई गहरी से गहरी आध्यात्मिक बातें भी आसानी से समझ पाता है। महाराज जी के दिव्य ज्ञान की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। हाल ही में महाराज जी से जब किसी भक्त ने पूछा कि क्या नाम जप बिस्तर पर बैठकर किया जा सकता है तो उस पर महाराज जी ने क्या जवाब दिया चलिए इस बारे में यहां जानते हैं।
आज के समय में कई लोग नाम जप करते हैं लेकिन हर किसी के मन में ये सवाल रहता है कि नाम जप किस तरीके से करना चाहिए। क्या बिस्तर पर बैठकर या अन्य किसी स्थिति में नाम जप कर सकते हैं? इस पर महाराज जी ने महत्वपूर्ण बातें बताई हैं।

क्या बिस्तर पर बैठकर नाम जप कर सकते हैं?
प्रेमानंद महाराज के दरबार में जब एक भक्त ने पूछा कि क्या बिस्तर पर बैठकर नाम जप कर सकते हैं तो इस पर महाराज जी ने बताया आप जरूर ऐसा कर सकते हैं। आप नाम का जप कहीं भी किसी भी स्थिति में कर सकते हैं लेकिन गुरु मंत्र का जाप कहीं भी नहीं कर चाहिए। खासतौर से जिस बिस्तर पर गृहस्थ धर्म का प्रयोग होता है उस बिस्तर पर गुरु मंत्र नहीं जपना चाहिए। इसके अलावा आप शौचालय में गुरु मंत्र नहीं जप सकते। किसी भी तरह की अपिवत्र स्थिति में गुरु मंत्र का जाप नहीं करना चाहिए लेकिन नाम किसी भी स्थिति में जप सकते हैं। आगे महाराज जी कहते हैं कि शौचलय में भी नाम जपा जा सकता है और बिस्तर पर भी नाम जपा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *