रोज पिएं अदरक-शहद का पानी, बाल भी बांका नहीं कर पाएंगी सेहत से जुड़ी ये समस्याएं

0
hnw-1755712565

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: अदरक और शहद को दादी-नानी के जमाने से सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता रहा है। लेकिन क्या आपने कभी अदरक-शहद का पानी पिया है? अगर नहीं, तो आपको इस ड्रिंक के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जरूर जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। हर रोज पोषक तत्वों से भरपूर इस ड्रिंक को पीना शुरू कर दीजिए और आपको महज कुछ ही हफ्तों के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।

सर्दी-खांसी की समस्या से मिलेगी राहत
अदरक और शहद का पानी पीने से आपको सर्दी-खांसी की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है। अगर आप गले की खराश, सर्दी या फिर खांसी की समस्या को पैदा होने से रोकना चाहते हैं, तो इस नेचुरल ड्रिंक को पीना शुरू कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए भी अदरक और शहद के पानी को डेली डाइट प्लान का हिस्सा बनाया जा सकता है।

दूर रहेंगी पेट से जुड़ी समस्याएं
अगर आप पेट से जुड़ी समस्याओं को पैदा होने से रोकना चाहते हैं, तो अदरक और शहद के पानी को पीना शुरू कर दीजिए। इस ड्रिंक को दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है यानी इस ड्रिंक को सही मात्रा में और सही तरीके से कंज्यूम करके दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है। वेट लॉस के लिए भी इस ड्रिंक को पीने की सलाह दी जाती है।

अदरक शहद का पानी बनाने का तरीका
अदरक और शहद का पानी बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी को गर्म कर लीजिए। अब इस पानी में एक स्पून शहद और एक छोटे अदरक के टुकड़े को कद्दूकस करके मिला लीजिए। अब आप इस पानी को छानकर पी सकते हैं। इस ड्रिंक के टेस्ट को सुधारने के लिए आप इसमें नींबू का रस भी एड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *