वरिष्ठ पत्रकारों को तलब करना निंदनीय, असम एक बार फिर ‘गलत कारणों’ से खबरों में: गौरव गोगोई

0
swderedsx

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने राजद्रोह के आरोप में दर्ज एक मामले में असम पुलिस द्वारा दो वरिष्ठ पत्रकारों को तलब किए जाने की निंदा करते हुए बुधवार को कहा कि राज्य ‘एक बार फिर गलत कारणों से खबरों में है’ और प्रदेश ‘लालच, भ्रष्टाचार, अक्षमता और अराजकता’ से घिरा हुआ है। गोगोई ने असम पुलिस द्वारा राजद्रोह के आरोप में दर्ज एक मामले में वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन और करण थापर को तलब किए जाने पर कहा कि यह ‘असम का तरीका’ नहीं है और राज्य के लोग ऐसा नेतृत्व चाहते हैं जो ‘उनके सपनों का असम’ बनाए। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “एक और दिन, एक और कारण, जब असम गलत कारणों से खबरों में है। लालच, भ्रष्टाचार, अक्षमता और अराजकता। यह असम का तरीका नहीं है। असम के लोग ऐसा नेतृत्व चाहते हैं जो उनके सपनों का असम बनाए।” लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने कहा कि असमिया सिद्धांतों और भावनाओं की नींव पर एक वृहत्तर असम का निर्माण होगा। उन्होंने कहा, “एक वृहत्तर असम जो सभी जातियों, धर्मों और भाषाई पृष्ठभूमियों के लाखों प्रतिभाशाली और रचनात्मक युवाओं से निर्मित होगा। ” दोनों पत्रकारों को 22 अगस्त को गुवाहाटी शहर पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *