भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

0
515b45c5d2920d428f0f388a06d384cf

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर मोर्चा की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने महिला मोर्चा की गतिविधियों की उपलब्धियों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी और वीरांगना भारत की 75 प्रेरणादायी महिला स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित विशेष कॉफी टेबल बुक भी भेंट की।
मुलाकात के बाद वानथी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि पिछले तीन वर्षों में किए गए महिला मोर्चा के कार्यों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। कमल मित्र अभियान जैसी स्वप्रेरित पहलें, प्रभावशाली दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम, व्यापक जनसंपर्क अभियान और अनेक नवाचारी अभियानों के माध्यम से महिला मोर्चा ने लगातार जमीनी स्तर की महिलाओं से जुड़ने और उन्हें पार्टी तथा सरकार की परिवर्तनकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया है।
उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान 37 राज्यों में संगठनात्मक दौरों के अनुभव साझा किए। इसमें न केवल संगठनात्मक कैडर की शक्ति प्रतिबिंबित होती है, बल्कि उन प्रेरक कहानियों का भी उल्लेख है जिनमें महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र की प्रगति की समान भागीदार बन रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अत्यंत रुचि से सब सुना, मोर्चा के प्रयासों की सराहना की और बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया, जो महिला मोर्चा को और व्यापक स्तर पर पहुंचने और प्रभाव बढ़ाने की प्रेरणा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *