दंतेवाड़ा में 13 इनामी नक्सलियों सहित 21 ने किया आत्मसमर्पण

0
f2df571c37da012a2e31506a6f4fbe4d

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 25 लाख 50 हजार के 13 इनामी नक्सलियों सहित 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा पूना मारगेम (पुनर्वास से पुनर्जीवन) के तहत एसपी कार्यालय में 25 लाख 50 हजार के13 इनामी नक्सलियों सहित 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सल विरोधी अभियान के तहत दंतेवाड़ा जिले में पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव गांव तक किया जा रहा है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट हेतु प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि दी जा रही है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर उनके पुनर्वास की पूरी व्यपस्था कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *