सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बदनाम करने के आरोप में दो गिरफ्तार

0
667ff1a8fb18f54d4b6fea6d3d4bdbe5

फरीदाबाद { गहरी खोज }: सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बदनाम करने के मामले में थाना सराय ख्वाजा पुलिस टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि एस.जी.एम. नगर फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला ने थाना सराय ख्वाजा में दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह 17 अगस्त को अपने पति के साथ रिलायंस मार्ट, सेक्टर-37 में किसी काम से गई थी। जब मार्ट से बाहर निकले तो वहां पर कुछ लोगों की कहासुनी हो रही थी। उन्होंने उन लोगों को समझाने की कोशिश की तो उन लोगों ने उसके व उसके पति के साथ गाली गलौच व मारपीट की। उन्हीं की एक महिला साथी ने उस दौरान उनका एक वीडियो भी बना लिया और उन लोगों ने वह वीडियो अपने जानकार पत्रकार एस. एस. राठौर व पत्रकार हरिन्द्र स्वामी को दे दिया। जिन्होंने उस विडियों को सोशल मीडिया पर डालकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। जिस शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में आईटी एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सराय ख्वाजा की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुखबीर सिंह राठौर (फेसबुक पेज ए.टी.एन न्यूज) व राजकुमार (नेशनल समाचार फेसबुक पेज) को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता और राजकुमार की रिलायंस मार्ट सेक्टर 37 के बाहर कहासुनी हो गई थी जिसकी उन्होंने वीडियो बना ली और उस वीडियो को अपने साथी पत्रकारों के पास भेज दिया। जिन्होंने उस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर चला दिया। आरोपित सुखबीर सिंह पर पूर्व में भी जुआ, एक्सटॉर्शन से संबधित धाराओं में तीन मामले दर्ज है। आरोपितों को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *