मृत चिकित्सक के पिता के खिलाफ तृणमूल नेता ने दायर किया मानहानि का मुकदमा

कोलकाता { गहरी खोज }: तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरजी कर अस्पताल दुष्कर्म और हत्या मामले की पीड़िता के पिता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। कुणाल घोष का आरोप है कि पीड़िता के पिता की ओर से उन्हें लगातार उद्देश्यपूर्ण तरीके से बदनाम करने की कोशिशों की जा रही है। कुणाल घोष ने कहा है कि पीड़िता के परिवार के प्रति हमारी सहानुभूति है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि किसी के नाम पर झूठे आरोप लगाए जाएं।
बीते मंगलवार को कुणाल घोष के अधिवक्ता अयन चक्रवर्ती ने अभया (पीड़िता) के पिता को एक कानूनी नोटिस भेजा था। उसमें चार दिनों के भीतर मीडिया को बुलाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया था। अन्यथा, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। समयसीमा पूरी हो जाने के बाद बुधवार को यह मुकदमा दायर किया गया।
दरअसल, हाल ही में अभया के पिता ने मीडिया के सामने ‘सेटिंग थ्योरी’ का मुद्दा उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि पैसे लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी जांच को प्रभावित कर रहे हैं और इसमें पुलिस की भी मिलीभगत है। इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया था कि कुणाल घोष ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स जाकर ‘डील फाइनल’ कराई थी। इन बयानों को आधार बनाकर ही कुणाल घोष ने पहले कानूनी नोटिस भेजा था और अब बैंकशाल अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।