तीन जिलों में नक्‍सलियों के सफाए को लेकर तेज करें अभियान : डीआईजी

0
a2cfff586502d2ce1968f553604717ad

लातेहार { गहरी खोज }: नक्सल उन्मूलन को लेकर लातेहार के बेतला में आईजी सुनील भास्कर की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय क्राइम मीटिंग बुधवार काे की गई। बैठक में डीआईजी नौशाद आलम, लातेहार एसपी कुमार गौरव, गढ़वा एसपी अमन कुमार और पलामू एएसपी सहित सीआरपीएफ और एसएसबी अधिकारी के मौजूद थे। बैठक में सरकार के निर्देश के बाद झारखंड से नक्सलियों के पूरी तरह से खात्मे को लेकर रणनीति बनाई गई। आईजी सुनील भाष्कर ने लातेहार एसपी, गढ़वा एसपी और पलामू एसपी को निर्देश दिया कि नक्सलियों के खात्मे को लेकर सर्च अभियान पूरी तेजी से शुरू करने का निर्देश दिया। बैठक में नक्सलियों के खिलाफ अभियान को लेकर विशेष चर्चा की गई और ठोस रणनीति तैयार की गई। बैठक में सुरक्षा बल के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। नक्सल उन्मूलन के अलावे बैठक में सामुदायिक पुलिसिंग के संबंध में भी चर्चा की गई।
साथ ही थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिया कि थाना में कोई भी पीड़ित आता है तो उनसे अच्छा व्यवहार करें, अन्यथा उन थाना प्रभारियों के विरुद्ध करवाई की जाएगी। वहीं बैठक के बारे में आईजी सुनील भाष्कर ने बताया कि लातेहार , गढ़वा और पलामू में नक्सलियों के खात्मे को लेकर नई रणनीति बनाई गई है। जिसे लेकर सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि नक्सलियों के विरुद्ध अभियान तेज करें। उन्होंने कहा कि अब नक्सलियों के पास सिर्फ दो ही रास्ते बचे हैं या तो नक्सली सरेंडर करें नहीं तो पुलिस की गोली से मारे जाएंगे। वहीं डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि नक्सलियों के खात्मे को लेकर अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही थाना में आने वाले पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार करने का सभी थाना प्रभारियों को कहा गया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *