फतेहपुर में साढ़े 23 किलो भुक्की के साथ आरोपी गिरफ्तार

0
6c7d9e4dda176f5a6762ee3017cbabe1

धर्मशाला{ गहरी खोज }: पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत बुधवार तड़के फतेहपुर में एक नशा तस्कर को 23 किलो 570 ग्राम भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना फतेहपुर के अधीन मंझार चौक पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर एचपी 88ए-4843 के चालक दिनेश कुमार पुत्र चुन्नी लाल निवासी गांव पल्ली, डाकखाना जखाड़ा तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा को रोका जिसकी तलाशी लेने के बाद उसके कब्जे से 23 किलो 570 ग्राम भुक्की बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले में उपरोक्त आरोपी को गिरफतार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना फतेहपुर किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। नशे के सामान के साथ पकड़ा गया आरोपी दिनेश कुमार पर पहले भी पंचकूला हरियाणा में एक मामला दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *