दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

0
499e926bde0fcba9ce37e5441130828f

गाजियाबाद{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में थाना साहिबाबाद पुलिस ने दिल्ली -एनसीआर में सक्रिय मोबाइल स्नैचिंग करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश को पुलिस की गोली लग गयी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, स्नैचिंग किया हुआ 01 मोबाइल फोन व चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद हुई है।
डीसीपी (हिंडनपार )निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि बुधवार की सुबह थाना साहिबाबाद पुलिस लूट व स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए सिटी फॉरेस्ट से नाग द्वार चौराहे की तरफ आने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटर साइकिल पर सवार आ रहे दो संदिग्ध व्यक्ति को रूकने का इशारा किया। पुलिस टीम के इशारे पर न रूकते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति अपने आप को घिरता देख कुछ दूरी से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायर किया। एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। अभियुक्त घायल होकर नीचे गिर गया तथा दूसरा अभियुक्त मौका देखकर भाग गया। पुलिस ने मौके से नाम अमन निवासी 30 फिटा रोड गली न0 11 नंदग्राम थाना नंदग्राम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि आरोपित ने बरामद मोटर साइकिल को दिल्ली से चोरी किया था। इसी चोरी की मोटर साइकिल से और उसका दोस्त शिवम निवासी दिल्ली के साथ मोबाइल फोन स्नैचिंग करता है। चोरी के सामान राह चलते अनजान व्यक्तियों को बेच देते हैं। दोनों ने पिछले कुछ समय में कई सारे व्यक्तियों से मोबाइल फोन छीनने की घटना को स्वीकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *