जोगबनी पुलिस ने बंधन बैंक के पास हुई छिनतई के पांच लाख रुपये किए बरामद

0
e8c8657f710431d222edb9580631759a

अररिया{ गहरी खोज }: जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र के बंधन बैंक के समीप सोमवार को हुए पांच लाख रूपये लूटकांड मामले में पुलिस ने लूटी गई पांच लाख रूपये की राशि बरामद कर ली है। पुलिस ने मामले का खुलासा कर लेने का दावा करते हुए कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज वार्ड संख्या एक नया टोला निवासी अनीश यादव पिता कालू यादव के घर से बरामद किया है।इस बात की पुष्टि फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने भी की।घटना के सीसीटीवी फुटेज और सूचना संकलन के आधार पर अपराधी की पहचान कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज वार्ड संख्या एक नया टोला के रहने वाले अनीश यादव के रूप में की गई। जिसके बाद एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर विशेष छापेमारी दल ने कोढ़ा में अनीश यादव के घर छापेमारी की और उनके बेड के नीचे से लूटी गई पांच लाख रूपये की बरामदगी की गई। हालांकि मौके से आरोपी अनीश यादव फरार हो गया।
सोमवार दिन के एक बजे जोगबनी थाना क्षेत्र में थैला में पांच लाख रूपये लेकर जा रहे एक कारोबारी से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर छिनतई कर ली थी।कारोबारी पैसा जमा करने बंधन बैंक जा रहा था। नेताजी चौक बंधन बैंक के पास ही उस व्यक्ति से रुपए वाला झोला मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा झपट्टा मारकर छीन लिया गया। सूचना के बाद जोगबनी थाना पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर भाग रहे बदमाशों में से मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे बदमाश की पहचान की।
पीछे बैठे बदमाश की पहचान अनीश यादव पिता कालू यादव के रूप में की गई।जोगबनी थाना पुलिस ने कोढ़ा थाना के सहयोग से चिन्हित बदमाश के घर छापेमारी की गई। छापेमारी में अनीश यादव घर से फरार पाया गया।लेकिन उसके रूम में बेड के नीचे से छीनी गई पांच लाख रुपये बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि फरार अनीश यादव और उनके एक अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
फरार अनीश यादव का आपराधिक इतिहास रहा है।मामले में थाना कांड सं0- 91/25 दिनांक-19/08/25 धारा-304 बीएनएस दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है।मुंगेर जमालपुर और सहरसा के सोनपुर में अनीश यादव के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है। छापेमारी दल में जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आज़ाद,एसआई गोरख कुमार, राजा बाबू, पूजा शर्मा, मुकेश कुमार सहित कोढ़ा थाना पुलिस शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *