रेलगाड़ियों में ज्यादा सामान लेकर चलने पर होगी सख्ती

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे से सबक लेते हुए अब रेलवे ने यात्रियों को लिमिट में सामान लेकर चलने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ एयरलाइंस की तर्ज पर ज्यादा सामान पर जुर्माना वसूली पर विचार शुरू कर दिया है। हांलाकि अभी यह एक ही मंडल में करने की योजना है।
दरअसल नई दिल्ली स्टेशन पर कुंभ के दौरान हुई भगदड़ की वजह वह भारी सामान था जो गिरा और दूसरे यात्रियों के लिए मौत की वजह बन गया। इसीलिए एयरलाइंस की तरह ही अब रेलगाडिय़ों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे लगेज रूल को सख्ती से लागू करने जा रही है। इसके तहत तय की गई लिमिट के वजन का ही सामान ले जाने की छूट होगी और ऐसा न करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
भारतीय रेल में यात्रा करने के दौरान यात्री अपने साथ फर्स्ट एसी 70 किलोग्राम तक व सेकेंड एसी में 50 किलोग्राम और थर्ड एसी और स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए 40 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकेंगे। भोपाल में इस बाबत योजना को लागू करने की तैयारी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं, योजना लागू कर रहे हैं साथ ही हम यात्रियों को जागरूक भी करेंगे। हांलाकि भारतीय रेल के वरिष्ठ अधिकारी दिलीप कुमार कहते हैं, ऐसा नियम अभी लागू नहीं हुआ है। हालंाकि अधिकारी मानते हैं कि जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को 35 किलोग्राम वजन तक का सामान ले जाने की छूट होगी। हां, ज्यादा सामान हुआ तो छह गुना तक जुर्माना वसूला जा सकता है।