मोदी ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आज उनकी जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को मेरी श्रद्धांजलि।’
श्री राजीव गांधी 1984 से 1989 तक भारत के छठें प्रधानमंत्री रहे। उन्हें प्रौद्योगिकी-संचालित सुधारों की शुरुआत करने और देश में आईटी क्रांति की नींव रखने के लिए याद किया जाता है। उनका जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ और 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने।