महाराष्ट्र जैसे बिहार में भी बहुजनों की वोट चुराने की हो रही साजिश : राहुल गांधी

नवादा{ गहरी खोज }: अपनी वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन नवादा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी बहुजनों की वोट चुराने की साजिश चल रही है । जिसके विरुद्ध सजगता से काम कर वोट चोरों को सबक सिखाये। वे मंगलवार को नवादा के भगत सिंह चौराहे पर खचाखच भरी भीड़ से जन संवाद कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वोट अधिकार यात्रा के माध्यम से गरीबों को जगाने का मैं काम कर रहा हूं। आपकी एक वोट की रक्षा के लिए मैं हर कुर्बानी दूंगा ।केंद्र सरकार चुनाव आयोग से मिलकर एसआईआर के नाम पर वोट चुराने का नया हथियार तैयार किया है । जिसका इस्तेमाल बिहार में किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि लाखों ऐसे लोग हैं, जिसे बगैर पूछे हस्ताक्षर बनाये उनके फॉर्म सबमिट कर दिए गए।
उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोगों को वोटर लिस्ट के नाम हटाने का सबसे बड़ा साजिश के रूप में एसआईआर को बड़ा हथियार बनाया जा रहा है। जिसके विरुद्ध मैं वोटर अधिकार यात्रा कर रहा हूं । उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अगर आप सजग नहीं होंगे, तो आपको वोट से बेदखल कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी बड़े पैमाने पर वोटो की चोरी की गई है । जिसे मैं सारा फार्मूला का पर्दाफाश किया हूं। उन्होंने कहा कि मेरे एक सवाल का भी जवाब चुनाव आयोग ने नहीं दिया । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता के रूप में चुनाव आयोग काम कर रही है। लेकिन भारत जैसे सजग प्रजातंत्र में ऐसा चलने वाला नहीं है।
मौके पर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हर कीमत पर वोट चोरी को रोकना है। जिसके लिए जनता सजग होकर आंदोलन करें ।तभी उनकी हकमारी रुक सकती। भाकपा माले के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपांकर भट्टाचार्य ने गरीब गुरुवा तबके के लोगों को सजगता के साथ काम करने की बात कही ।उन्होंने कहा कि वोट चोरी कर प्रजातंत्र को कलंकित किया जा रहा है ।एक तरह से माने तो भारत में प्रजातंत्र मिटाने की एक बड़ी साजिश चल रही है। इसको हर कीमत पर नाकाम करना है।
इस यात्रा के स्वागत में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ नुनु बाबू, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कौशल यादव ,विधान पार्षद सलमान रागिब के साथही बड़ी संख्या में कदावर नेता भी उपस्थित थे।