पीएम के आह्वान पर थोक बाजार में लगाए बैनर, स्वदेशी माल यहां बिकता है

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर के अपनी दुकानों पर स्वदेशी सामान की बिक्री के साथ ही इसे लिखने का क्रम अब शुरू हो गया है। व्यापारियों ने भी दिल्ली के सभी व्यापारियों से अपील की है कि वह अपने यहां लिखकर बताएं कि वे स्वदेशी माल की बिक्री कर रहे हैं।
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन (फेस्टा) ने सदर बाजार के सभी व्यापारियों से अपील की है कि वह अपनी अपनी दुकानों पर बैनर लगाकर। इसकी घोषणा करें कि हम लोग स्वदेशी सामान बेचते हैं। इसी कड़ी में कहीं व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर बैनर लगाने शुरू कर दिए हैं।
फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, बड़ी मार्केट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया सैकड़ो व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर बैनर और पोस्टर लगाकर स्वदेशी माल बेचने की घोषणा की है। उन्होंने बताया इसको लेकर मुहिम चलाएंगे आने वाले त्योहारों में सदर बाजार में लगभग स्वदेशी माल की ही बिक्री हो।
उन्होंने कहा, जैसे प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि दिवाली पर जीएसटी पर फिर बदलकर तोहफा देंगे इस से आने वाले समय में स्वदेशी माल और कम दामों में होंगे और विदेशी माल का मुकाबला कर पाएंगे तो हम भी इस संदेश को हर व्यापारी तक पहुंचाएंगे।