आर्यमान सिंधिया को मिल सकती है एमपीसीए की कमान ? पिता-दादा का भी रहा खास कनेक्शन

0
ntnew-19_52_490747779jyotiraditya scindia son aryaman scindia

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावी गलियारे में हलचल मची हुई है, चुनावी गलियारे से खबरें आ रही हैं कि एक बार फिर एमपीसीए की कमान सिंधिया परिवार को मिल सकती है। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया एमपीसीए चेयरमैन पद के दावेदारी कर सकते हैं, क्योंकि अब तक चेयरमैन के पद के लिए कोई बड़ा नाम सामने नहीं आया है।
ऐसे में अगर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नजरिए से देखें तो अगर किसी और दावेदार ने एमपीसीए चेयरमैन पद के लिए फॉर्म नहीं भरा तो फिर महान आर्यमान सिंधिया का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। 2 सितंबर को एमपीसीए के नए चेयरमैन का ऐलान किया जाना है। इसी कड़ी में आपको बता दें कि आर्यमन सिंधिया फिलहाल ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन में उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।
आपको बताते चले कि आर्यमान ही नहीं बल्कि सिंधिया परिवार का मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में अच्छी खासी पहचान है। सिंधिया परिवार की दो पीढ़ियां यहां के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं इसी कड़ी में अगर आर्यमान सिंधिया भी एमपीसीए के चेयरमैन बनते हैं तो एमपीसीए में सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी अपनी पहचान बनाएगी।आर्यमान सिंधिया के दादा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं वहीं पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एमपीसीए चेयरमैन रह चुके हैं। आर्यमन सिंधिया फिलहाल जीडीसीए के उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के चेयरमैन हैं।
सिंधिया परिवार का क्रिकेट से पुराना लगाव है चाहे वह दादा हों या पिता पूरे परिवार को क्रिकेट से खास लगाव है। बता दें कि माधवराव सिंधिया तो बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। एमपीसीए के चुनाव के बीच आर्यमन सिंधिया के नेतृत्व में ही आईपीएल की तर्ज पर एमपीएल की शुरुआत हो चुकी है, आईपीएल के दो सीजन भी पूरे हो चुके हैं, ऐसे में अब सबकी निगाहें एमपीसीए के चुनाव पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *