पंजाब में पकड़े गए बब्बर खालसा इंटरनेशनल मॉड्यूल के दो आतंकी, एक हैंड ग्रेनेड बरामद

0
5df5fd679dd6708d7bd3ff0480c153e6
  • नवांशहर ग्रेनेड हमले के आरोपितों की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारियां
  • कनाडा के ज़ीशान अख्तर और अजय गिल के इशारों पर कर रहे थे काम

चंडीगढ़{ गहरी खोज }: बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश होने के कुछ ही दिन बाद काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने इसी मॉड्यूल के दो और सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक 86पी हैंड-ग्रेनेड बरामद किया है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि पंजाब पुलिस ने नवांशहर ग्रेनेड हमले में शामिल बीकेआई मॉड्यूल के पांच सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया था। इनमें ऋतिक नरोलिया और सोनू कुमार उर्फ काली के साथ तीन नाबालिग थे। उस समय पुलिस ने एक 86पी हैंड-ग्रेनेड और एक .30 बोर पिस्तौल भी बरामद की थी। इसके बाद सी.आई. जालंधर ने हाल ही में राजस्थान से बीकेआई के दो सदस्यों ऋतिक नरोलिया और एक नाबालिग आरोपित पकड़ा था और उनके कब्जे से भी एक 86पी हैंड-ग्रेनेड बरामद हुआ था।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन्हीं खुलासों के आधार पर नकोदर के शंकर गांव निवासी विशवजीत और जैक्सन को गिरफ्तार किया गया है। विशवजीत मलेशिया भागने की फिराक में था, लेकिन उसे कोलकाता से और जैक्सन को नकोदर से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से भी एक हैंड-ग्रेनेड बरामद हुआ। डीजीपी ने पुष्टि की कि सभी आरोपित कनाडा में बैठे बीकेआई मास्टरमाइंड ज़ीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देशों पर काम कर रहे थे।
काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विशवजीत और जैक्सन ने इस वर्ष जुलाई के अंतिम सप्ताह में अपने साथियों के माध्यम से दो हैंड-ग्रेनेड हासिल किए थे। इनमें से एक ग्रेनेड का इस्तेमाल करीब 10 दिन पहले एसबीएस नगर में शराब के ठेके पर धमाका करने में किया गया था। एआईजी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस संबंध में थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *